WHAT WE ARE


बस एक ही मकसद रोगी की सेवा

सिम्पैथी के सौजन्य से प्रतिदिन नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच किया जाता है जिसमें मरीज मात्र 10/-रु में अपना मेडिकल चेकअप करा के मुफ़्त दवाई हासिल करते है  इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के लिये विशेष चिकित्सा जैसे  : सफ़ेद दाग ,पथरी थाइराएड, माईग्रेन, गांठे, साइनस, एलर्जी, जोडों के दर्द, चर्म रोग, स्त्री रोग, बच्चों के रोग ,इत्यादि जैसी गंभीर बिमारियों के इलाज के लिये  ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये और     नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लें

सिम्पैथी स्वास्थ्य केंन्द्रों का पता :
सिम्पैथी स्वास्थ्य केंन्द्र : 01
C-79/6 ओम नगर,बदरपुर नई दिल्ली              फ़ोन :9911009198
समय : सुबह 9:00 से 11 बजे तक
सिम्पैथी स्वास्थ्य केंन्द्र : 02
111/3 एकता विहार ,बदरपुर नई दिल्ली          फ़ोन :9871761730
समय : शाम 6:00 से 9:00 बजे तक
सिम्पैथी स्वास्थ्य केंन्द्र : 03
B-45 बुद्ध विहार,ताजपुर बदरपुर नई दिल्ली     फ़ोन :9910153148
समय : 10:00 से 12:00 बजे तक                    

सिम्पैथी एक समर्पित नागरिकों एवं चिकित्सकों का संगठन है जो ईश्वर के विश्वास से प्रेरित होकर अपना प्रेम, श्रम, अर्थ, जीवन व दान देकर किसी जरुरतमंद , गरीब, लाचार लोगों के ईलाज पर खर्च करता है । सिम्पैथी की स्थापना 18 सितम्बर 2009 में दिल्ली में स्थापित हुई । संस्था द्वारा जनहित में अनेक कार्यक्रम होते रहते है । इस संस्था द्वारा पिछले  कई वर्षो से ओम नगर , एकता विहार ,ताजपुर बदरपुर में चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है , जिसमें गरीब, और जरुरतमंद मरीज मात्र 10/-रु में अपना मेडिकल चेकअप करा के मुफ़्त दवाई हासिल करते है  इस चैरिटेबल डिस्पेंसरियों से प्रतिवर्ष लगभग तीस हजार लोगों को लाभ मिल रहा है । जिसमे संस्था ने 5,60,000/-रु प्रति वर्ष खर्च किया है ,यह राशि आपलोगों से दान स्वरुप ली गई राशि ही है, इसके साथ ही संस्था ने 10 कैंसर रोगियों को ईलाज के लिये 50,000/-रु की भी मदद की है, यह राशि मुस्लिम खैरख्वाहों से जकात के रुप मे ली गई है । इस संर्दभ मे आपसे आग्रह है  कि आप इस नेक काम मे संस्था कि मदद करें, संस्था कि मदद अपने घर में रखे पुराने अखबार जो आपके लिए किसी काम का नहीं है ,उसे संस्था में दान देकर कर सकते है . आपके द्वारा दिए गए दान स्वरुप अखबार से आये पैसे को हम जरुरत मंद रोगियों की सेवा में लगायेगे और आप उसका जब चाहें संस्था से हिसाब ले सकेंगे । आपके द्वारा किये गए नेक काम के लिये संस्था द्वारा वर्ष में एक बार सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है,जिसमे आपको सम्मानित करके संस्था गौरवान्वित होती है । एक बार पुन: आग्रह,अनुरोध,निवेदन करते हुए आपसे कहुंगा कि आप रद्दी अखबार के माध्यम से रोगियों का सहयोग करें हम सिर्फ़ निमित मात्र होंगे और आपको विश्वास दिलाते है कि आपका पैसा सिर्फ़ और सिर्फ़ रोगी सेवा में ही खर्च किया जाएगा ।
स्वास्थ्य शिक्षा में किये जा रहे कार्य :
संस्था एन आई ओ एस (भारत सरकार ) तथा डी जी ई टी श्रम एवं  रोजगार मंत्रालय (भारत सरकार ) द्वारा संचालित मेडिकल वोकेशनल कोर्स जैसे वार्ड ब्वाय ट्रेनिंग,लैब टेक्निसीयन, फ़िजीयोथेरेपी, एक्स रे टेक्निसीयन, होम्योपैथीक डिस्पेंसिग,आयुर्वेद एवं होम्योपैथीक फ़ार्मेसी,सहित कई पारा मेडिकल कोर्स करा रही है जिससे दिल्ली के युवा शिक्षा लेकर स्वरोजगार अथवा सरकारी एवं अस्पतालों में रोजगार प्राप्त कर रहे है ।  
स्वास्थ्य जागरुकता में किये जा रहे कार्य :
संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता के लिये “रेड वाक फ़ार एड्स”, “फ़्स्ट एड ट्रेनिंग”,” कैंसर एवारनेस”,” हेपाटाएटिस एवारनेस”,”हेल्थ हाईजिन”, “प्रिवेंटिव प्रोग्राम फ़ार वाटर बौर्न डिसिज”,”मेडिसिन एम आर पी”  जैसे गंभीर मुद्दो पर लागातार कई वर्षो से विद्दालयों,जे जे कालोनी,कार्पोरेट हाउस में जागरुकता का कार्य कर रही है,जिससे लगभग 9804 लोग लाभान्वित हुए ।

स्वास्थ्य सेवा में किये जा रहे कार्य :
संस्था द्वारा पिछले  कई वर्षो से ओम नगर , एकता विहार ,ताजपुर बदरपुर में चैरिटेबल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है , जिसमें गरीब, और जरुरतमंद मरीज मात्र 10/-रु में अपना मेडिकल चेकअप करा के मुफ़्त दवाई हासिल करते है  इस चैरिटेबल डिस्पेंसरियों से प्रतिवर्ष लगभग तीस हजार लोगों को लाभ मिल रहा है ।

संस्था का उद्देश्य : बस एक ही मकसद समाज के सहयोग से समाज के रोगीयों की सेवा ।

आपकी सहभागिता : इस संर्दभ मे आपसे आग्रह है कि आप इस नेक काम मे संस्था कि मदद करें, हिन्दु ,मुस्लिम, सीख्ख, और ईसाई भाईयों एवं बहनों से आग्रह और निवेदन है कि संस्था के माध्यम से गरीब, जरुरतमंद मरीज की सेवा कर सकते है , सेवा इस प्रकार कर सकते है
·        संस्था द्वारा चलाए जा रहे चैरिटेबल डिस्पेंसरी में रोगियों कि दवा के लिए दान स्वरुप कुछ राशि दान देकर
·        संस्था द्वारा कैंसर रोगियों कि सेवा प्रतिवर्ष आर्थिक मदद के रुप मे की जाती है, इस सेवा मे दान स्वरुप कुछ राशि देकर
·        अपने माता पिता या पूर्वजों की याद में जरुरतमंद , गरीब, लाचार लोगों के लिए एक दिन का स्वास्थ्य शिविर लगवाकर ।
एक बार पुन: आग्रह,अनुरोध,निवेदन करते हुए आपसे कहुंगा कि आप रोगियों का सहयोग करें हम सिर्फ़ निमित मात्र होंगे और आपको विश्वास दिलाते है कि आपका पैसा सिर्फ़ और सिर्फ़ रोगी सेवा में ही खर्च किया जाएगा ।                                                  निवेदक
डा आर कांत

9911009198

No comments:

Post a Comment